Sunita gupta

Add To collaction

हिंदी दिवस प्रतियोगिता

🙏🌹 *हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ* 🌹🙏
हिंदी दिवस प्रतियोगिता।
//////////////////
✍️ दोहे ✍️

   🌷 हिन्दी 🌷

 हिन्दी मेरी शान है, और ख़ास पहचान ।
संविधान का प्राण है, जन-जन की है जान ।।

देवनागरी- लिपि जहाँ, वह भाषा है सिद्ध ।
उच्चारण की दृष्टि से, होती विश्व-प्रसिद्ध ।।

 हिन्दी के सम्मान से, बढ़े देश की आन ।
प्यार और अपनत्व से, हो भारत की शान ।।

 हिन्दी में माधुर्य है, जो हरता है ताप ।
पुलकित मन कर छोड़ता, है अपनी ही छाप ।।

सरहद का संदेश है, हो बन्धुत्व-विचार ।
करिए देश-विदेश में, हिन्दी का व्यवहार।।

 जन-मन की है वेदना, कवि की करुण पुकार।
शब्द-भाव की साधना, नव-रस की बौछार ।।

है समाज की चेतना , हिन्दी राष्ट्र-विकास।
अन्तर-उर्वर-ऊर्मि से, तन-मन का उल्लास ।।

मीरा का रस प्रेम है, वह तुलसी की भक्ति ।
दिनकर की हुंकार यह, हिन्दी कवि की शक्ति ।।

 हिन्दी सागर-ज्ञान का, मिलते रत्न अनेक ।
साहित्यिक-द्युति सर्वदा, राह दिखाता नेक ।।

हिन्दी में सब कार्य हों,  हो झंडे की शान ।
हिन्दी की गरिमा बढ़े, मिले देश को मान ।।

अंग्रेजी वाना हटे ,हो हिन्दी- परिधान ।
हिन्दी का ही गर्व से, रखें सदैव विधान ।।
सुनीता गुप्ता कानपुर 

 

   11
5 Comments

Wahhh अद्भुत अद्भुत

Reply

Gunjan Kamal

22-Sep-2022 02:55 PM

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Achha likha hai 💐

Reply